नवपदस्थ कमीश्नर इंद्रजीत बर्मन ने कहा है कि निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि पुराने मामलों में भी किसी प्रकार की अनियमित्ता या भष्ट्राचार सामने आता है तो, संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम के कार्यो में पूरी तरह पारदर्शिता लाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की टे्रफिक व्यवस्था व बसाहट को ठीक करने की दिशा में विशेष कदम उठाएं जाएगें।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शुक्रवार को पदभार ग्रहण के पश्चात पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि शहर को बेजा कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई कर टे्रफिक को व्यवस्थित किया जाएगा। बेजा कब्जाधारियों को विधिवत बेदखल किए जाने के बाद भी यदि उनकें द्वारा कब्जा किया जाता है तो वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वे जांजगीर चांपा में बतौर एसडीएम अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे मूल रुप से मुंगेली जिले के निवासी है। नगरीय निकाय में बतौर कमीश्नर काम करने का यह उनका पहला अवसर है। स्टाफ के साथ टीमवर्क भावना को बढ़ावा देते हुए निगम की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के साथ जन भावनाओं के अनुरुप कार्य किए जाएगें। उनका प्रयास रहेगा कि शासन की योजनाओं को लाभ लोगों को मिल सके। योजनाओं के क्रियांवयन पर राजनैतिक हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही शहर को धूल मुक्त, स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त करना उनकीं प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
निगम मुख्यालय डिपो कार्यालय में शुक्रवार को निवृतमान कमीश्नर सुनील अग्रहरि ने इंद्रजीत बर्मन को अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में चार्ज सौंपा। अपने 5 माह के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए सुनील अग्रहरि ने कहा कि इस दौरन उन्हें निगम के अधीनस्थ कर्मचारियों का बेहतर सहयोग मिला। टीम भावना से किए गए कार्य की बदौलत निगग के निराश्रितों की समय पर पेंशन का भुगतान किया जाना संभव हो सका। साथ ही डेंगू जैसी बीमारियां निगम क्षेत्रवासियों को अब तक प्रभावित नहीं कर पाई।