एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने किया परेड का निरीक्षण, अधिकारी कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने का दिया आदेश

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नव पदस्थ एसपी डॉ. अभिषेक पल्लवी ने आज रक्षित केंद्र में जनरल परेड की सलामी ली गई उसके पश्चात परेड में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारियों के वेशभूषा का निरीक्षण किया गया एवं उत्तम वेशभूषा धारण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर दरबार में कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के बाद उनके निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसपी डॉ पल्लवी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप अधिकारी-कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने के निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा अधिकारी कर्मचारी निर्धारित वेशभूषा ही धारण करें एवं अच्छी वेशभूषा धारण करने से पुलिस की छवि अच्छी बनती है l

जनरल परेड में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के आग्रह पर सभी को रिस्पांस भत्ता देने, शासकीय आवास गृह एवं पुलिस बैंक में लोन से संबंधित गुजारिश की गई। इस मौके पर उन्होंने वाहनों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कानून व्यवस्था स्थापित करने में उपयोगी भारी वाहनों के रखरखाव का जायजा लिया गया। तत्पश्चात रक्षित केंद्र दुर्ग स्थित आर्म्स शाखा का निरीक्षण किया गयाह रक्षित केंद्र दुर्ग के गणवेश भंडार वाहन शाखा सहित अन्य शाखाओं का अवलोकन किया गया।

इस दौरान उन्होंने पुलिस साख सहकारी समिति बैंक, वाहन शाखा, महिला कल्याण केंद्र, कैश शाखा, रोजनामचा शाखा का निरीक्षण कर सभी प्रभारी अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और कार्यों की समीक्षा की। शाखा के बेहतर साफ सफाई एवं रखरखाव के लिए शाखा प्रभारी तथा सहायक शाखा प्रभारी को उत्साहवर्धन स्वरूप पुरस्कृत भी किया।

You cannot copy content of this page