मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया सीएम ट्रॉफी बैडमिंटन स्पर्धा का समापन, खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का दिया भरोसा

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्ज़ बैडमिंटन अरीना में आयोजित सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के समापन समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उनके विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए राज्य सरकार ने विशेष प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है। स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए बेहतर अधोसंरचनाएं विकसित की जा रही हैं। खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि यह एकता, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है।

रीतिका और निशा को दी विशेष मदद

मुख्यमंत्री ने धमतरी की बैडमिंटन खिलाड़ी रीतिका ध्रुव की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने रीतिका को वीडियो कॉल पर बात कर बधाई दी। रीतिका के माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन उन्होंने संघर्षों के बीच शानदार प्रदर्शन किया है।

इसी तरह, मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा का भी जिक्र किया, जो तंजानिया के किलीमंजारो पर्वत और माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करना चाहती हैं। उनकी आर्थिक मदद के लिए सरकार ने ₹3.75 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10 देशों के खिलाड़ी हुए शामिल

मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की कि इस बार की बैडमिंटन प्रतियोगिता में 10 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने मेंस डबल्स के विजेता हरिहरन और रुबन कुमार को विशेष रूप से बधाई दी और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सराहना की।

समारोह में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, महासचिव संजय मिश्रा, और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page