राम वनगमन पथ : शिवरीनारायण में होगा तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत चंदखुरी के बाद शिवरीनारायण में भी जीर्णोद्धार और नवनिर्माण का कार्य पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 अप्रैल को इन कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले 8 अप्रैल से लोकार्पण समारोह शुरू हो जाएंगा। इसमें मानस मंडलियों की राज्य स्तरीय प्रतियाेगिता होगी। वहीं प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा और पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल का गायन भी होगा।

छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन अवशेषों को सहेजने और संवारने के उद्देश्य से चिन्हांकित 75 स्थानों पर राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत काम प्रस्तावित हैं। योजना के पहले चरण में 9 स्थानों पर बुनियादी विकास कार्यों, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। पिछले साल शारदीय नवरात्र में माता कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी का लोकार्पण किया गया था। इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर 10 अप्रैल को शिवरीनारायण धाम, विष्णु कांक्षी तीर्थ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जा रहा है।
8, 9और10अप्रैल को तीन दिवसीय भव्य आयोजन में देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही प्रदेश स्तर पर मानस मंडलियों की मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में 7 हज़ार मानस गायकों ने भाग लिया है। इनमें से चयनित 25 जिलों की मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार शिवरीनारायण में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 10 अप्रैल को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे और प्रथम स्थान प्राप्त विजेता दल की प्रस्तुति भी होगी।
तीन दिवसीय इस आयोजन में पद्मश्री ममता चंद्राकर, पद्मश्री अनूप जलोटा, जस गीत गायक दिलीप षडंगी, पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल की प्रस्तुतियां होंगी। इस दौरान इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के द्वारा शबरी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी।