रायपुर (छत्तीसगढ़)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्र सरकार द्वारा कल छत्तीसगढ़ की दो महिला टीकाकर्मियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इन दो महिला टीकाकर्मियों ने कोरोना टीकाकरण का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इन दो महिलाओं ने ही एक लाख 15 हजार 796 टीके लगा दिए हैं। इन महिलाओं का चयन देश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीकाकरण टीम में से किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कबीरधाम जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी की टीकाकरण कर्मी पिंकी खरे ने कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अकेले 70 हजार 333 टीके लगाए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 425 सत्रों में पूरी की। वहीं रायगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरोड़ीमल नगर में तैनात प्रमिला देवांगन ने 402 सत्रों में अकेले 45 हजार 463 टीके लगाए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना टीकाकरण के लिए तैयार कोविन एप्लीकेशन में दर्ज डेटा के मूल्यांकन के आधार पर पुरस्कार के लिए प्रदेश की इन दोनों टीकाकरण कर्मियों का चयन किया है। पुरस्कार समारोह मंगलवार को दिल्ली में आयोजित है।

