कालीचरण को फिर नहीं मिली कोर्ट से राहत, बढ़ाई गई न्यायिक रिमांड, अब 25 जनवरी तक रहना होगा जेल में

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी कथित संत कालीचरण को इस बार भी रायपुर कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कालीचरण को अब 25 जनवरी तक रायपुर जेल में ही रहना होगा। बता दें 13 जनवरी को उसकी न्यायिक रिमांड खत्म होने वाली थी। गुरुवार को रायपुर की अदालत में जज ने उन्हें 25 जनवरी तक रायपुर जेल में ही रहने का आदेश सुना दिया।

गुरुवार को कोर्ट में लगभग 1 से डेढ़ घंटे तक चली जिरह के बाद यह तय हुआ कि कालीचरण की न्यायिक रिमांड अवधि को बढ़ाया जाएगा। पुलिस की तरफ से कहा गया कि इस मामले में छानबीन अभी जारी है और चार्ज शीट जमा करने में कुछ वक्त लगेगा इन स्थितियों को देखते हुए अदालत ने 25 जनवरी तक कालीचरण की रिमांड को बढ़ा दिया। 12 जनवरी की रात वर्धा महाराष्ट्र की पुलिस कालीचरण को रायपुर लेकर आई एक दिन पहले ही वर्धा की टीम उन्हें अपने साथ लेकर गई थी। कालीचरण फिलहाल रायपुर जेल में ही है। उसके खिलाफ पुणे, वर्धा, अकोला में भी केस दर्ज किए गए हैं।
याद दिला दे कि पिछले साल 26 दिसंबर को रायपुर के रावाभाटा इलाके में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। यहां पर कालीचरण ने महात्मा गांधी के लिए अपशब्द कहे। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की वजह से देश का सत्यानाश हुआ धन्यवाद है नाथूराम गोडसे को जो उन्हें मार दिया। इस मामले में टिकरापारा थाने में कालीचरण के खिलाफ राजद्रोह का भी केस दर्ज है। पुलिस ने पिछले महीने मध्य प्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार किया गया किया था तब से कालीचरण रायपुर की जेल में ही हैं।