जेल में कुरान की बेअदबी का आरोप, विरोध में मुस्लिम समुदाय ने घेरा जेल के सामने का रास्ता

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर स्थित केंद्रीय कारागार में मुसलमानों की धार्मिक पुस्तक कुरान की बेअदबी किए जाने के आरोप को लेकर मुस्लिम समुदाय उद्वेलित हो गया है। समुदाय के सैकड़ा भर से ज्यादा अनुयायियों ने जेल के सामने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया और चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी इस बेअदबी के लिए जेल की सहायक जेलर को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।

मामले की जानकारी के अनुसार वांबे उरला निवासी कोसर बानो का पुत्र मुर्तुजा किसी मामले में पिछले लगभग एक साल से निरुद्ध है। आज सोमवार की सुबह कोसर बानो अपने पुत्र से मिलने जेल गई थी। मुलाकात के दौरान मुर्तुजा ने बताया कि उसके पास रखी कुरान के साथ जेल के अन्य कैदियों द्वारा बेअदबी की जाती है। आरोप है कुरान को इस प्रकार की हरकतों से बचाने के लिए उसने अपनी मां से वापस घर ले जाने की गुजारिश की थी, लेकिन मौके पर मौजूद सहायक जेलर शोभारानी ने किताब देने से मना कर दिया। इस घटना की जानकारी कोसर बानो द्वारा समाज के लोगों को दी गई। जिसके बाद मामला गरमा गया और समुदाय के जेल के सामने जुटने लगे और प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया। शाम तक भारी संख्या में लोग जुट गए और जेल के सामने से गुजरने वाले रास्ते को जाम कर दिया। जिसके मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी स्थिति को नियंत्रित करने पहुंच गया। प्रदर्शनकारी सहायक जेलर शोभारानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।
एसएसपी के साथ की बदसलूकी
समुदाय द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन की जानकारी मिलने एसएसपी बीएन मीणा मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए मौके पर पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर समझाइश देने का प्रयास किया। इस मौके पर समुदाय के कुछ युवाओं द्वारा एसएसपी के साथ बातचीत के दौरान बदतमीजी करना प्रारंभ कर दी। जिससे नाराज एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मंडल को कार्यालय में आकर मामले के निराकरण के संबंध में चर्चा करने आमंत्रित कर मौके से चले गए।
कलेक्टर छुट्टी पर एडीएम सम्हाल रहीं जिम्मेदारी
मामला जेल ज्यूरीडिकशन का होने के कारण यह विवाद का निराकरण पुलिस क्षेत्राधिकार से बाहर का है। मामले का निराकरण जिला प्रशासन की पहल पर संभव है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे इन दिनों अवकाश पर है। वहीं एसडीएम विनय पोयाम न्यायालयीन कार्य के कारण शहर बाहर है। जिले की जिम्मेदारी एडीएम नुपुर राशि पन्ना के हाथ में है। एडीएम के बुलावे पर प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टोरेट में उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल द्वारा सहायक जेलर के निलंबन की मांग और मामले पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों व प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के बीच चर्चा हुई। जिसमें प्रशासन की ओर से मामले की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है।