त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन : रिक्त स्थानों पर निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी, दुर्ग जिला में 13 सरपंच व 40 पंच के पद है रिक्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर 30 सितंबर की स्थिति में रिक्त स्थानों पर निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इनमें 3 जिला पंचायत सदस्य, 30 जनपद पंचायत सदस्य, 235 सरपंच एवं 1807 पंच के निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली तैयार/ पुनरीक्षण कर 12 अक्टूबर एवं 25 नवंबर को अंतिम प्रकाशन किया गया है। उन क्षेत्रों में उप निर्वाचन होगा। साथ ही ऐसे ग्राम पंचायत जिनका कार्यकाल 6 माह से अधिक शेष है। वहां रिक्त होने की स्थिति में उप निर्वाचन कराया जाएगा।

निर्वाचन के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को पंच को छोड़कर नाम निर्देशन पत्र के साथ विहित प्रारूप में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिसमें अभ्यर्थी की अपराधिक पृष्ठ भूमि, संपत्ति एवं दायित्वों तथा शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी देनी होगी। निर्वाचन गैर दलीय आधार पर होगा। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी गाईड-लाईन का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। निर्वाचन की घोषणा की तारीख से परिणाम की घोषणा तक संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू होगी।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन, उप निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केंन्द्रों की सूची का प्रकाशन 28 दिसंबर को किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 03 जनवरी निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा 04 जनवरी को किया जाएगा। अभ्यर्थीयों की नाम वापसी, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 06 जनवरी को किया जाएगा। आवश्यक होने पर मतदान 20 जनवरी को किया जाएगा। मतगणना मतदान केंद्रों पर 20 जनवरी को आवश्यक होने पर तहसील/खंड मुख्यालय पर मतगणना 21 जनवरी को किया जाएगा। सारणीकरण एवं निर्वाचन की घोषणा 22 जनवरी को एवं जिला पंचायत सदस्य के परिणाम की घोषणा 24 जनवरी को किया जाएगा। दुर्ग जिला के अंतर्गत सरपंच के 13 एवं पंच के 40 रिक्त पद पर उप निर्वाचन किया जाना प्रस्तावित है।