दुर्ग (छत्तीसगढ़)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय महिला खेल एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन 30 एवं 31 दिसंबर को किया जाएगा। यह आयोजन दुर्ग जिले के तीनों विकासखण्ड दुर्ग, पाटन एवं धमधा में किया जाएगा। ब्लाक स्तरीय महिला खेल एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, भारोत्तलन, रस्साकस्सी, व्हॉलीवॉल स्पर्धा शामिल है। दुर्ग विकासखंड का आयोजन रविशंकर स्टेडियम में होगा। पाटन ब्लाक का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेलूद में सुबह 8ः00 बजे से शुरू होगा। इसके लिए पोखण लाल साहू मोबाईल नंबर 93014-15506 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। धमधा का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 8ः30 बजे से होगा। इसके लिए दुष्यंत महोबिया मोबाईल नंबर 79995-44235 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अन्य विस्तृत जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रविशंकर स्टेडियम के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
युवा उत्सव के अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, (हिंदी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी भाषा में) शास्त्रीय गायन, हिंदुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन, कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, वीणा वादन, तबला वादन, मृदंग वादन (सभी शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय या पाश्चात्य संगीत), मणीपुरी, उड़ीसी, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी (सभी शास्त्रीय नृत्य), वक्तृत्व कला, (तात्कालिक भाषण) आयोजन में 15-40 आयु वर्ग एवं 40 से ऊपर दो आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। आयोजन ओपन स्तर में होगा और चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इसके अतिरिक्त ओपन कैटेगरी पारंपरिक एवं अन्य गतिविधियां के अंतर्गत सुआ, पंथी, कर्मा, सरहुल, नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राऊत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़/चाल, रॉक बैंड, पारंपरिक वेशभूषा, फूड, फेस्टिवल छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर, चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी के लोक संस्कृति के आधार पर, वाद-विवाद, क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो, को शामिल किया गया है। साथ ही पेंटिंग, हैंडिक्राफ्ट, भित्तिचित्र को शामिल किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी सीधे प्रतियोगिता स्थल पर पंजीयन करा कर भाग ले सकते हैं।