दुर्ग (छत्तीसगढ़)। त्योहारी सीजन में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने पुलिस विभाग द्वारा कदम उठाना प्रारंभ कर दिया गया है। बदमाशों को कड़ा संदेश देने पुलिस बल द्वारा पैदल पेट्रोलिंग प्रारंभ की गई। जवान शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों के साथ गलियों में पैदल पेट्रोलिंग कर नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्करिहायशी इलाकों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है।
एसएसपी बद्रीनारायण मीणा के निर्देश पर एएसपी सिटी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में पैदल पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी थाना प्रभारियों को सौंपी गई है। जिसके माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर जा रही है पैदल पेट्रोलिंग का यह अभियान प्रतिदिन सुबह और शाम’ चालू किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों में घटनाओं के मद्देनजर अपराध की रोकथाम हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है । थाना प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में टीम बनाकर बाइक एवं पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से वर्दी एवं सिविल में व महिलाओं पुलिसकर्मियों के द्वारा पिंक गश्त के माध्यम से महिलाओं एवं नागरिकों को अपराध के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक कराया जा रहा है। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखकर पुलिस से संपर्क कर सूचना देने के संबंध में बताया जा रहा है।