दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दीपावली पर्व पर बाजार में जाम की स्थिति निर्मित न हो नागरिक खरीददारी के लिए सुगमता से मौके तक पहुंच सके, इसके लिए आज पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग व्यवस्था पर गहन विचार विमर्श किया गया। इसके लिए चार स्थल चिंहित किए गए हैं। जहां पर अस्थायी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सीएसपी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में एसडीएम विनय पोयम, सीएसपी जितेन्द्र कुमार यादव, दुर्ग निगम आयुक्त हरेश मंडावी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि किसी बाजार में ग्राहकों के लिए आवाजाही की सुगम व्यवस्था होना बहुत जरूरी है। इसके वाहनों की बेहतर पार्किंग के साथ दुकानों के सामने खुला स्थान होना आवश्यक है, ताकि नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रशासनिक स्तर पर वाहनों की पार्किंग के स्थल चिंहित किए जाने की प्रक्रिया जारी है। वहीं व्यापारियों से भी अपेक्षा है कि वे अपनी दुकानों का सामान बाहर फैला कर न रखे जिससे ग्राहकों को आने जाने में परेशानी न हो। इसके लिए व्यापारियों के संगठन चेंबर आफ कामर्स ने प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं दुकानदारों से भी इस व्यवस्था में सहयोग देने की अपील की। बैठक में संगठन द्वारा टीबी अस्पताल, लुचकी तालाब, महात्मा गाँधी स्कूल तथा पुरानी पुलिस लाइन के पास स्थित खाली स्थान पर पार्किंग बनाए जाने का सुझाव दिया गया। जिस पर विचार किए जाने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है। बैठक बाद ट्रेफिक पुलिस के अधिकारियों ने पार्किंग के लिए प्रस्तावित स्थानों का मौका मुआयना भी किया गया।
बैठक में चेम्बर्स आफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, मंत्री अशोक राठी, चेयरमैन पवन बडज्यात्या, दुर्ग जिला ईकाई अघ्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, उघोग चेम्बर्स प्रदेश अध्यक्ष संजय चौबे, मोहम्मद भाई, राजू उजाला, अजय शर्मा, राजीव अग्रवाल, जितेन्द्र कश्यप, बहादुर अली थरानी, मेहंदी भाई, पियुश देशलहरा आदि शामिल रहे।