नव पदस्थ सीएसपी यादव ने किया पदभार ग्रहण, कहा बेसिक पुलिसिंग को किया जाएगा मजबूत

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शहर में पदस्थ नए सीएसपी आईपीएस जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा है कि उनका विशेष फोकस बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग के कई आयाम है, जिन पर हम कम ध्यान देते है। मैं चाहूंगा कि हर पहलू को मजबूत किया जाए। पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है आर्डर की। हमारे समाज में, हमारे क्षेत्र में आर्डर कैसा है। चाहे व क्राइम या लॉ एंड आर्डर से रिलेटेड हो उसे बेहतर किया जाएगा। क्रिमल्स पर कडाई के साथ क्रिमनल इंनवेस्टिगेशन, डाक्यूमेंटेशन को भी मजबूत किए जाने पर काम किया जाएगा।

बता दें कि 2018 बेच के आईपीएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार यादव को बलौदा बाजार से स्थानांतरित कर दुर्ग सीएसपी पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने शुक्रवार की देर शाम अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें तत्कालीन सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल से कार्यभार सौंपतें हुए क्षेत्र की स्थिति की जानकारी दी। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आईपीएस जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थानों में पहुंचकर स्टाफ से परिचय प्राप्त किया।