चोरी की रकम से जुटा रहे थे एश-आराम का समान, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी, साढ़े 11लाख का सामान बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के साकेत कालोनी में हुई चोरी का खुलासा पुलिस द्वारा कर लिया गया है। इस मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जें से लगभग 11,50,000 रुपए कीमत का चोरी का सामान बरामद किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि चोरी से हासिल रकम से एक आरोपी ने अपने घर में सीसीटीवी केमरे लगवा लिए थे।

यह खुलासा सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने आज यहां पत्रवार्ता में किया। उन्होंने बताया कि मोहन नगर थाना क्षेत्र की साकेत कालोनी में पुरुषोत्तम कृष्ण चौधरी (70 वर्ष) निवास करते है। वह कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी है और लगभग दो वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का निधन हो जाने की वजह से अकेले यहां निवासरत थे। 12 अगस्त की दोपहर अपने रिश्तेदार से भिलाई सेक्टर 2 गए थे। जहां से रात लगभग 11 बजे वापस लौटने पर उन्होंने घर का ताला टूटा पाया। घर में रखी नगदी के साथ सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। चोरी की इस घटना की शिकायत मोहन नगर थाना में की गई थी।
इस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी बद्रीनारायण मीणा के निर्देश पर सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन दर्शन में मोहन नगर टीआई जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व टीम गठित की गई। गठित टीम की सूचना मिली कि कातुलबोर्ड निवासी शंकरनाथ उर्फ़ बिट्टू (21 वर्ष) तथा हनुमान नगर निवासी आकाश यादव उर्फ गोल्डी (21 वर्ष) पिछले कुछ दिनों से अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च कर रहे हैं। सूचना के आधार पर दोनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पूछताछ में साकेत कालोनी में हुई चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। आरोपियों ने बताया कि चोरी के जेवरात को रायपुर गोलबाजार निवासी ज्वेलर करन पाटिल (25 वर्ष) को बेच दिए थे। आरोपियों की निशानदेही पर करन को हिरासत में लेकर चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात जब्त कर लिए गए। आरोपियों के कब्जें से पुलिस ने तीन हजार रुपए नगदी के साथ 235 ग्राम सोने के जेवर, चांदी की पायल, बिछिया, चार मोबाइल, तीन घड़ी सहित कुल साढ़े 11 हजार रुपए कीमत का सामान जब्त किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ 457, 380, 411 के तहत कार्रवाई कर उन्हें भेज दिया गया है। चोरी की इस वारदात में मोहन नगर थाना में पदस्थ कांस्टेबल सनत भारती की आरोपियों तक पहुंचने में विशेष भूमिका रही।