कोरोना वैक्सीनेशन : भिलाई निगम क्षेत्र में कल 26 अगस्त को 29 केन्द्रों में लगेगा कोविशिल्ड का टीका

भिलाई नगर (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत कल 26 अगस्त को भिलाई निगम क्षेत्र में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए निगम क्षेत्र में कुल 29 केंद्रों की व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।

नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि ने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वार्ड 01 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड 02 शिवमंदिर भवन माॅडल टाउन, वार्ड 04 सियान सदन राधिकानगर, वार्ड 02 आरोग्य निकेतन स्मृति नगर, वार्ड 06 सामुदायिक मंगल भवन दुबे पशु आहार के सामने सुपेला, वार्ड 03 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड 09 पीएचसी कोहका, मंगलबाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 शिवमंदिर कांजी हाउस, वार्ड 70 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड 68 बीएनएस स्कूल सेक्टर 8 भिलाई नायर समाजम स्कूल के पास, वार्ड 15 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन शास़्त्री नगर, वार्ड 27 डोमशेड फौजीनगर, वार्ड 15 प्रजापति भवन शांतिनगर, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड 25 स्वास्थ्य विभाग कार्यालय बैकुंठधाम केम्प 02, वार्ड 49 मानव आश्रम सेक्टर 01, वार्ड 49 हाउसलीज कार्यालय सेक्टर 02, वार्ड 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड 33 सामुदायिक भवन पानी टंकी पंप हाउस, वार्ड 37 सामुदायिक भवन सुभाषनगर, वार्ड 38 पाॅवरहाउस बस स्टैण्ड, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, वार्ड 52 महाराष्ट्र मंडल सड़क नं. 03 सेक्टर 04, वार्ड 66 कालीबाड़ी मंदिर सेक्टर 06, वार्ड 53 डोमशेड सेक्टर 05, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क 18 सेक्टर 07 एवं वार्ड 64 गुंडिचा मंच सेक्टर 10 में पहुंचकर भिलाई निगम क्षेत्र के नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगा सकते है।

सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के बाहर से आने वाले पर्यटकों एवं घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट, बोटमैन, ढाबे, होटलों, रिसॉर्ट, होम स्टे, किराए से चलने वाले बसे, टैक्सी के वाहन चालकों, कंडक्टर, पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक स्थलों तथा अन्य पर्यटन स्थलों के गाइड, पर्यटक सूचना केंद्रों एवं अन्य होटल व्यवसाय से जुड़े संबंधित क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु कोविड-19 का वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा, इस प्रकार के लोग टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर अपना टीका लगवा सकते हैं।