बीएसएफ जवान का मिला शव, स्पष्ट नहीं मौत का कारण, पुलिस ने प्रारंभ की जांच

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई के रिसाली क्षेत्र से आज दोपहर बीएसएफ के एक जवान का शव बरामद किया गया है। जवान को बीएसएफ के स्टाफ द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ की बटालियन 167 में पदस्थ जवान नीम बैहोशी की हालत में कृष्णा टाकीज रोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक के पास एक गली में लावारिस हालत में मिला था। जिसकी सूचना मिलने पर जवान को बटालियन के अधिकारियों के निर्देश पर जिला अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत जवान को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रविन्द्र कुमार (45 वर्ष) के रुप में हुई है। जवान की मौत का कारण क्या है और वह किन परिस्थियों में घटना स्थलपर पहुंचा था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।