दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बोलेरो वाहन में गांजा की अवैध तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गांजा की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी के कब्जें से 14 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने गांजा व वाहन को जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
मामला अंडा थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बोलेरो क्र. सीजी 04 जेडी 1010 के माध्यम से गांजा की तस्करी की जा रही है। जानकारी आधार पर एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी रूरल अनंत साहू, एसडीओपी आकाशराव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में अंडा पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई थी।
जंजगिरी मोड़ के पास संदिग्ध वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। वाहन से 14 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी बाजार कीमत 70 हजार रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी स्टेशन मरोदा निवासी चंद्र प्रकाश मांडले (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में हेड कांस्टेबल कमलेश साहू, कांस्टेबल अश्वनी कुमार यदु, तेजेश्वर साहू, रामेश्वर कोमा, जी जगमोहन की सराहनीय भूमिका रही।