बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत।अंडा दुकान की आड़ में शराब का अवैध विक्रय के एक मामले का खुलासा बेमेतरा पुलिस द्वारा किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जें से देशी शराब के 14 पौवा बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 34(1)(क) के तहत कार्रवाई की गई है ।
मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के अस्पताल के पास अंडा दुकान की आड़ में शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर दबिश दी गई और अंडा दुकान संचालक गुमेश चौहान भैरव मंदिर वार्ड 16 निवासी को कब्जे में लिया गया। आरोपी की दुकान से 14 पौवा शराब बरामद की गई। एक अन्य मामले में ग्राम बहेरा निवासी भागवत पारधी को पकड़ा गया है। आरोपी के पास से 18 पौवा देशी शराब बरामद की गई है।