दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नाबालिग युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके जेवरात को गिरवी रखने के आरोपी युवक को उनके पिता के साथ गिरफ्तार किया गया है। किशोरी को युवक भगाकर छिंदवाड़ा ले गया था। जहां से दुर्ग पुलिस ने उसे बरामद किया है। आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। एसआई सरोज चावरे ने बताया कि छिंदवाड़ा निवासी आरोपी युवक शुभम सातपुडे (21 वर्ष) का परिचय पीड़िता से मोबाइल के माध्यम से हुआ था। परिचय प्रेम में बदला और 5 जुलाई को किशोरी को लेकर युवक भाग गया। किशोरी अपने साथ घर से सोने के जेवरात भी ले गई थी। परिजनों की शिकायत पर युवक की पतासाजी प्रारंभ की गई थी। किशोरी और युवक के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। जहां युवक शुभम के घर से किशोरी को बरामद किया गया। पूछताछ में किशोरी ने अपनी उम्र 17 वर्ष 11 माह बताया। किशोरी के 18 वर्ष से कम होने पर शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी ने बताया कि साथ में लाए गए जेवरात में से कुछ जेवर युवक के पिता ने मुत्थू फायनेंस में गिरवी रखे है। वहीं कुछ जेवर घर से बरामद किए गए। जेवर को अवैध रूप से गिरवी रखने के आरोप में युवक के पिता सुधाकर सातपुडे (56 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ दफा 366 376 511 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं मुत्थू फायनेंस में गिरवी जेवरात की बरामदगी के लिए टीम को छिंदवाड़ा भेजा जा रहा है।