दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। नगर निगम दुर्ग परिषद की सामान्य सभा बुलाए जाने की मांग को लेकर विपक्ष ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त हरेश मंडावी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें निगम की सामान्य सभा जल्द बुलाए जाने की मांग की है। जिसके बाद मीडिया से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष वर्मा ने कहा कि इस मांग पर सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर कल सवेरे भाजपा पार्षदों द्वारा आयुक्त का घेराव किया जाएगा।
बता दें कि दुर्ग निगम की सामान्य सभा की मांग को लेकर विपक्ष द्वारा पूर्व में सभापति राजेश यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल से मुलाकात की जा चुकी है। इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त से भेंट की। जिस पर निगम आयुक्त मंडावी ने उन्हें बताया कि कोरोना काल के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते बैठक के आयोजन के संबंध में कलेक्टर से मार्गदर्शन मांगा गया है। मार्गदर्शन मिलने के बाद सामान्य सभा आयोजन की तिथि निर्धारित की जाएगी। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल में भाजपा पार्षद देवनारायण चंद्राकर, गायत्री साहू, कांशीराम कोसरे सहित अन्य उपस्थित थे।
पत्रकारों से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने आरोप लगाया कि महापौर अपनी अक्षमता को छुपाने के लिए सामान्य सभा के आयोजन से बच रहे हैं। शहर में विकास कार्य ठप्प है। जनता समस्याओं से परेशान है। वहीं सामान्य सभा में बजट पर चर्चा बिना बजट शासन द्वारा अंगीकृत किए जाने के बावजूद अधूरा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोरोना काल की आड़ में सत्ता पक्ष विपक्ष को जवाब देने से बचने के लिए प्रोटोकॉल का बहाना किया जा रहा है। जबकि राजनांदगांव निगम, कुम्हारी नगर पालिका में सामान्य सभा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निगम आयुक्त की जिम्मेदारी है कि स्थल चिंहित कर सामान्य सभा आयोजन कराए। उन्होंने बताया नवंबर माह के बाद से निगम की सामान्य सभा का आयोजन नहीं किया गया है। यहां तक बजट को प्रस्तुत करने के लिए विलंब से मार्च माह के अंतिम दिन बैठक की तारीख घोषणा की गई। जिसे कोरोना संक्रमण की आड़ लेकर विपक्ष के सवालों से बचने टाल दिया गया।