चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपी पकड़ाए, नगर कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोपों के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

चाकूबाजी की यह वारदात हरनाबांधा में गुरुवार रात लगभग 11.30 बजे हुई थी। विवाद के चलते सुलभ शौचालय के पास तीन युवकों ने हरनाबांधा निवासी ईश्वर सारथी (30 वर्ष) पर चाकू से हमला कर दिया था। जिससे उसके माथे व कान के पास गंभीर जख्म हो गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी लुचकी पारा निवासी राकी उर्फ मंथन ओसरिया, अभिषेक ओसरिया तथा सिंधी कालोनी निवासी विक्रम उर्फ विक्की चैलानी के खिलाफ दफा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों की तलाश के लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश व एएसपी सिटी संजय ध्रुव, सीएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में टीआई राजेश बागड़े के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपियों को आज दबोच लिया गया। आरोपियों को कब्जे में लेने में एसआई राजकुमार जैन, हेड कांस्टेबल हरीश चौधरी, राजेन्द्र तिवारी, कांस्टेबल नासिर, आर. रवि, शौकत हयात खान, भीम सिंह, खुर्रम बख्स की विशेष भूमिका रही।