दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चार्टड एकाउंटेंट एसोसिएशन की दुर्ग ब्रांच के तत्वावधान में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर विधायक व केबिनेट मंत्री अरुण वोरा ने विशेष रूप से शामिल होकर पौधरोपण किया। ठगड़ा नहर के पास आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गया पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, राजकुमार साहू, जिला महामंत्री अज़हर जमील, मासुब अली सहित शहर के नागरिकों ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाई।
सीए दुर्ग ब्रांच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजक ब्रांच अध्यक्ष सीए प्रफुल्ल कोठारी, सचिव सीए अमित राय, सीए अरविंद सुराना, सीए पदम बरडिया, सीए सुरेश कोठारी, सीए हर्ष जैन, सीए मिनेश जैन, सीए दीपक जैन, सीए चिनाय सोलंकी, सीए नितिन रुंगटा, सीए नितिन लुनिया ने “पर्यावरण की रक्षा” के लिए किए गए इस प्रयास की समस्त नागरिकों ने सराहना की है।