अपराध पर अंकुश लगाने दुर्ग पुलिस ने चलाया अभियान, रात भर चलती रही अपराधियों की धरपकड़

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ट्विन सिटी में अपराधियों की नकेल कसने पुलिस विभाग द्वारा कल 29 मई की रात विशेष अभियान चलाया गया। रात भर चले इस अभियान के दौरान क्षेत्र के शातिर और आदतन अपराधियों की धर पकड़ की गई और उन्हें समझाइश दी गई।
एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव के नेतृत्व में इस विशेष अभियान की शुरुआत की गई। शनिवार की रात 11 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक छावनी अनुविभाग में 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा कांबिंग ग्गश्त किया गया। जिसमें 20 अधिकारी, 40 बाइकर्स, डायल 112 के कर्मचारी, महिला थाना एवं रक्षा टीम के अधिकारी/कर्मचारी तथा छावनी एवं खुर्सीपार थाना प्रभारी अपने-अपने थाना स्टाफ के साथ शामिल थे।
इस कार्रवाई दौरान छावनी, खुर्सीपार क्षेत्र के श्रमिक क्षेत्र, बस्तियों एवं चौक-चौराहों पर बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से वांछित वॉरंटी अपराधियों पर धरपकड़ अभियान की कार्यवाही की गई। जिसमें 15 गुंडा बदमाशों, 18 वारंटिओं और 15 संदेहियों कुल 48 लोगों पर कार्यवाही किया गया ।
आज रविवार को पकड़ में आए इन 48 लोगों को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी व एएसपी के समक्ष पेश किया गया। जिन्हें पुलिस ने कठोर चेतावनी देते हुए कहा गया कि सुधार नहीं आने पर और सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही उनका पहचान परेड भी कराई गई ताकि अन्य क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी उन्हें पहचान सके और भविष्य में गश्त पेट्रोलिंग के दौरान तत्काल पहचान कर क़ानूनी कार्यवाही की जा सके।
इस विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर, थाना प्रभारी छावनी गोपाल वैश्य, थाना प्रभारी खुर्सीपार सुरेश ध्रुव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।