दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में पत्रकारों व वकीलों को भी शामिल कर लिया गया है। इनके परिवार के सदस्यों को भी वैक्सीनेशन में प्रथमिकता प्रदान किए जिने का निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। जिसके मद्देनजर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर में फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में शामिल लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 2 केंद्रों की अलग से स्थापना की गई है। वहीं बीपीएल कार्डधारियों के लिए दो और नए सेंटर आज से प्रारंभ किए जा रहे हैं।
आज से 14 स्थानों पर होगा टीकाकरण
आयुक्त हरेश मंडवी द्वारा आज से निगम क्षेत्र के 14 सेंटरों में वैक्सीनेशन प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश पर सुराना कॉलेज और कुशाभाऊ ठाकरे भवन आदित्य नगर में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित उनके परिवार के करीबी सदस्यों के लिए सेंटर आरक्षित किए गए हैं। इन सेंटरों में आज 10 मई से संबंधितों को वैक्सीन लगाए जाने कि कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
अंत्योदय कार्ड धारियों के लिए नीरज उच्चतर माध्यमिक शाला मठपारा, शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला आदित्य नगर, यादव छात्रावास पचरी पारा और शासकीय प्राथमिक शाला कसारीडीह में टीकाकरण किया जाएगा।
इसी प्रकार शहर के बीपीएल कार्ड धारियों के लिए शासकीय प्राथमिक शाला गया नगर, महर्षि दयानंद विद्यालय पानी टंकी के नीचे शंकर नगर, शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला आदित्य नगर, सिंधी धर्मशाला स्टेशन रोड, सरदार वल्लभ भाई पटेल प्राथमिक शाला शनिचरी बाजार, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोटिया माता तालाब के सामने टीकाकरण केंद्र में टीका लगाया जाएगा।
शहर के एपीएल कार्ड धारी हितग्राहियों को तुलाराम आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पदमनाभपुर में टीका लगाया जाएगा।