दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉकडाउन के दौरान फर्नीचर फैक्ट्री में शराब का अवैध कारोबार किए जाने का खुलासा जामुल पुलिस ने किया है। पुलिस मौके से महाराष्ट्र में निर्मित ढाई लाख रूपये से अधिक शराब बरामद की है।इस मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो युवक मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि दुर्ग जिले में नशे कारोबार को रोक लगाने एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी सिटी संजय ध्रुव व सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई लाइट इंडस्ट्रियल एरिया स्थित यूनिवर्सल स्टील फर्नीचर फैक्ट्री में अवैध बिक्री के उद्देश्य से शराब को रखा गया है। जिसके आधार पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान फैक्ट्री में मौजूद बोलेरो पिकअप में अवैध शराब को लोड करते युवक दिखे। पुलिस को देख दो युवक मौके से फरार हो गए। जबकि 4 पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पिकअप से 102 पेटी शराब की बरामद की गई। पेटियों में महाराष्ट्र में निर्मित सेवन स्टार पंच ब्रांड की देशी शराब शीशियों में भरी हुई थी। बरामद शराब की कीमत 2,54,592 रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े युवकों ने बताया कि फैक्ट्री को केंप-1 निवासी अशोक राव ने किराए पर लिया था। जो मौके से अनिल यादव के साथ फरार होने में सफल रहा। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए आर्य नगर कोहका निवासी कृष्णा जंघेल (20 वर्ष), मुकेश साहू (21 वर्ष), छावनी निवासी एस अनिल (27 वर्ष) तथा खुर्सीपार निवासी योगेश साहू (21 वर्ष) के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 32 (2) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शराब से लदी पिकअप को भी जब्त कर लिया है।