बीजापुर जिले के दक्षिणी जंगलों में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जिलों के जवान, सीआरपीएफ की कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्व एक्शन) की पांच बटालियनों और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान शामिल हैं।
गौरतलब है कि 12 जनवरी को भी मड्डेड थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पांच नक्सलियों, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं, को मार गिराया गया था। इससे पहले इस महीने नक्सलियों ने 60 से 70 किलोग्राम वजनी आईईडी का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों के वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया था, जिसमें आठ जवान और एक सिविलियन ड्राइवर शहीद हो गए थे। यह घटना पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों का सबसे बड़ा हमला थी।