टीकाकरण में फिर पिछड़े अंत्योदय व बीपीएल कार्डधारी, 680 में से सिर्फ 486 ने लगवाया टीका

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। 18 प्लस युवाओं के टीकाकरण के प्रति अंत्योदय व बीपीएल कार्डधारक परिवारों में विशेष उत्साह नजर नहीं आ रहा है। दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बावजूद इन वर्गों के हितग्राही आशातीत संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच रहे है। रविवार को इन वर्गों के लिए आरक्षित केंद्रों में उपलब्ध कराई गई 680 में से 486 हितग्राहियों ने ही टीका लगवाया।
बता दें कि दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा अंत्योदय व बीपीएल कार्डधारियों की सुविधा के लिए आज रविवार से चार नए सेंटर प्रारंभ किए गए हैं। इन केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भी उपलब्ध कराई गई थी। इसके बावजूद टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफलता नहीं मिली। इसके विपरीत एपीएल वर्ग के हितग्राहियों ने कल की भांति आज भी शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया। निगम क्षेत्र में एपीएल वर्ग के लिए आरक्षित किए गए दोनों वैक्सीनेशन सेंटरों में सवेरे से हितग्राही टीकाकरण कराने पहुंचने लगे थे। इन केंद्रों में कुल 170 टीके उपलब्ध कराए गए थे। दोपहर तक ही एपीएल टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन खत्म हो गई थी। बता दें कि दुर्ग निगम के 10 केंद्रों में कुल 850 वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई थी, जिनमें से 656 डोज का उपयोग किया जा सका।