कोरोना संक्रमण से बचाव : मोहन नगर थाना में जवानों को भाप दिए जाने की हुई व्यवस्था

दुर्ग (छत्तीसगढ़) रवि ठाकुर। कोरोना संक्रमण के बीच योद्धा के रूप में कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा के विभिन्न उपाय किए जा रहे। पुलिस जवानों व उनके परिवारों को संक्रमण काल में सहयोग देने एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर जहां पुलिस कंट्रोल रूम में हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई थी। वहीं अब ड्यूटी पर तैनात जवानों को संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने पुलिस थानों में भाप दिए जाने के उपाय किए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत शहर के मोहन नगर थाना में की गई है।
इस संबंध में मोहन नगर टीआई बृजेश कुशवाहा ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है। इस संक्रमण काल में पुलिस अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। संक्रमण कि प्रभाव ड्यूटी पर तैनात जवानों पर न पड़े, इसके लिए थाना में देसी तरीके से भाप दिए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय में हमारी ड्यूटी चौक चौराहे मौहल्ले में होती है। जिसके कारण हमें बहुत सावधानी से रहना पड़ता है। जब हम स्वस्थ रहेंगे तब अपनी ड्यूटी कर पाएंगे। संक्रमण से बचाव यह प्रयोग किया गया है। थाने में कुकर के माध्यम से भाप लेने वाला मशीन बनाकर पुलिस कर्मियों को डयूटी में आने जाने के दौरान उन्हें भाप देकर सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है।