कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की सेवा में जुटे शहर के युवा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन से उपजी विषम परिस्थितियों के बीच बेघर लोगों को राहत पहुंचाने का बीड़ा समाजसेवी युवाओं ने उठाया है। इन युवाओं द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन के साथ जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

बिना किसी राजनीतिक सोच या बैनर के शहर के युवाओं ने सेवा कार्य के आज छठवें दिन जरूरत मंद को भोजन, हाथ धोने के लिए साबुन, मास्क और छाछ का पैकेट वितरित किया गया। समाजसेवी अमित सुनेजा ने बताया कि ऐसी भयानक महामारी जैसी इस्तिथि में हमे राजनीति से परे होकर सब युवाओं को एक होकर अपने शहर के लोगो का ध्यान रखना है। दुर्ग शहर के ऐसे कई क्षेत्र है, जहाँ छोटे छोटे बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं भोजन के तलाश में रहते है। लॉक डाऊन की स्थिति में उन्हें भोजन नही मिल पाता। एक तरफ फैली हुई महामारी और दूसरी तरफ भूख, इस समस्या को देखते हुए हम युवाओं द्वारा दुर्ग शहर के साथ नेहरू नगर, पॉवर हाउस और रिसाली क्षेत्र में भोजन और अन्य सामग्री पहुचाने का निर्णय लिया। इस सेवा की शुरुआत हमने कुछ पैकेटों से सुरुवात की थी। अब 200 पैकेट के आसपास भोजन तैयार किया जा रहा है आगे और लोगों के जुडने पर इसमें बढौतरी की जाएगी। सेवा के इस कार्य में अभिषेक शर्मा, मीठी सिंघ, प्रशांत साहू, अर्चना मौर्य, दुष्यन्त देवांगन, प्रिंस परवेज, रवि पटनायक सहित अन्य प्रतिदिन सहयोग प्रदान कर रहें हैं।