दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ट्रेन से नशे का सामान लेकर आने वाले एक युवक को मोहन नगर पुलिस ने दबोचा है। आरोपी के पास से 3 किलोग्राम गांजा के साथ देशी शराब बरामद की गई है। शराब देशी पाउच में थी। नशे का यह सामान आरोपी उडीसा से लेकर आ रहा था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (क) तथा आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें कि दुर्ग पुलिस द्वारा एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन व सीएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ अभियान जिओ खुलकर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मोहन नगर पुलिस को सूचना मिली कि पुरी एक्सप्रेस से एक युवक ट्रेन से उतरा है और उसकी गतिविधियां संदिग्ध है। युवक रेलवे स्टेशन के समीप वाहन के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। सामान की तलाशी में उसके पास से 3 किलोग्राम गांजा और 445 प्लास्टिक पाउच में भरी देशी शराब बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम गोकुल कुमार (38 वर्ष) बताया। वह तितुरडीह में रहता है। यह सामान वह बिक्री के लिए उडीसा से लेकर आया था। टीआई बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एसआई प्रमोद श्रीवास्तव, एएसआई किरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल उत्तम सोनी, कांस्टेबल ओम प्रकाश देशमुख, आर. शकील खान, अरूण सिंह, जावेद, प्रदीप, धीरेन्द्र, चित्रसेन साहू, फारूख की विशेष भूमिका रही।