विधायक वोरा के निवास के पास दिनदहाड़े चोरी, नगदी सहित 12 लाख के जेवरात साफ

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के पद्मनाभपुर स्थित एक मकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात होगी। चोरों ने डॉ. बसंत वर्मा के निवास का ताला तोड़ कर नगदी सहित 10 से 12 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को गंभीर इसलिए माना जा रहा है कि डॉ. वर्मा का निवास शहर विधायक अरुण वोरा के निवास के करीब है। जहां 24 घंटे सुरक्षा व निगरानी के पुख्ता इंतजाम रहते हैं।

चोरों ने आज शनिवार की दोपहर इस वारदात को अंजाम दिया। डॉ. बसंत वर्मा दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अपनी क्लीनिक के लिए निकले थे। वहीं उनकी पत्नी सास के निधन हो जाने के कारण नई दिल्ली गई हुई थी। घर के सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ कर घर में रखी ज्वेलरी व नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। शाम साढ़े पांच बजे डॉ. वर्मा को घर वापसी पर इस घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पद्मनाभपुर पुलिस फिलहाल इस संबंध में कुछ भी जानकारी होने से इंकार कर रही है।