रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट, जुटेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी, दो होटल बबल जोन घोषित

रायपुर (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ एस भारतीदासन ने अटल नगर नवा रायपुर के मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट को अन्य बाहरी व्यक्तियों के लिए 22 फरवरी से 22 मार्च तक के लिए बायो बबल जोन घोषित कर दिया है।
बता दें कि सड़क सुरक्षा के महत्व के विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, परसदा में 2 मार्च से 21 मार्च  तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ,वीरेंद्र सहवाग, जोंटी रोड्स ,ब्रायन लारा आदि सम्मिलित होंगे।
कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई द्वारा मेफेयर होटल एवं लेक रिसोर्ट को अन्य बाहरी व्यक्तियों के लिए बायो बबल जोन घोषित करने के अनुरोध किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अभिमत के बाद अंतराष्ट्रीय के क्रिकेट खिलाडियों के रायपुर प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए कलेक्टर ने इसे बायो बबल जोन (प्रतिबंधित क्षेत्र) घोषित किया है।