जीएसटी कानून की विसंगतियों को दूर करने की मांग, टेक्स बार एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी कानून की विसंगतियों को जल्द दूर करने की मांग टेक्स बार एसोसिएशन द्वारा की गई है। मांग के समर्थन में आज स्टेट व सेंट्रल जीएसटी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के बाद जीएसटी कमीश्नर को ज्ञापन सौंपा गया।
टेक्स बार एसोसिएशन महासचिव एसएन यदु ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2017 से लागू किए गए जीएसटी कानून में अनेक विसंगतियां है। मनमानी पेनाल्टी व ब्याज लगाने के अलावा रिवाइज्ड रिटर्न के का अवसर नहीं दिए जाने से अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष प्रभांक ठाकुर, सह सचिव मनोज ताम्रकार, कोषाध्यक्ष आशीष मढ़रिया, संरक्षक विनोद पाटनी, केसी देशमुख, कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र शर्मा, दिनेश वर्मा, बलभद्र वर्मा, धर्मेश शाह, एलएन नेमा, भागवत गिरी गोस्वामी, जयंत श्रीवास्तव, ओंकार सिंह चवन, मो. आबिद नूर खान, मो. सलीम आदि प्रमुख रुप से शामिल थे।