दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ बरई तम्बोली समाज के नवनिर्वाचित सभापित कुमुद कुमार कौशल के शपथ ग्रहण समारोह श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अरुण वोरा के साथ विशेष अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल उपस्थित रहे। उन्होंने समाज को शुभकामनाएं दी। साथ ही मनोनीत सदस्यों को भी शपथ दिलाई।
समाज के उपसभापति के रूप में पवन महोबिया दुर्ग, लेखराम महोबिया राजिम, हरीश महोबिया गुंडरदेही, संजय महोबिया छुईखदान, संरक्षक नारायण महोबिया, शीतल महोबिया, कोषाध्यक्ष प्रमोद महोबिया, उप कोषाध्यक्ष हेमन्त पंसारी रायपुर, सचिव राजेंद्र तम्बोली, उपसचिव नन्द कुमार पंसारी रायपुर, सामाजिक सलाहकार राम नारायण महोबिया, राधे श्याम महोबिया दुर्ग, संग़ठन मंत्री सन्तोष तम्बोली कवर्धा, गुलाब महोबिया लांजी, मन्ना महोबिया धमधा, गोपी महोबिया धारा, हुकुम पंसारी राजनांदगांव, राजूलाल महोबिया दुर्ग, नीरज महोबिया छुईखदान, श्याम लाल पाण्डे लांजी विधिक सलाहकार कोमल थवाईत धमतरी, शिव कुमार महोबिया रायपुर, कृष्ण कुमार महोबिया रायपुर, मीडिया प्रभारी सुधीर तम्बोली रायपुर, दीपक तम्बोली दुर्ग के रूप में शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर आंनद तांबोली, वार्ड 30 पार्षद भोला महोबिया एवं वार्ड 27 पार्षद मनीष बघेल, पूर्व सभापति दया सिंधु महोबिया, नन्दू महोबिया विशेष रूप से उपस्थित थे।