पालिटेक्निक परिसर में बनेगा 1.9 करोड़ की लागत से छात्रावास, विधायक महापौर ने किया भूमिपूजन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शासकीय पॉलिटेक्निक परिसर में प्रस्तावित बालक छात्रावास के निर्माण के लिए का शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा भूमिपूजन किया गया। 50 सीटर हॉस्टल में वार्डन कक्ष एवं कैंटीन निर्माण के लिए विधि विधान से भूमिपूजन किया गया।
बता दें कि पूर्व में भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में 73 लाख की लागत से 3 अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण हेतु विधायक वोरा द्वारा भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया था। जिसका कार्य प्रगतिरत है। इस अवसर पर विधायक वोरा ने कहा कि दशकों पुराने पॉलिटेक्निक में दूरस्थ क्षेत्रों के सैकड़ों छात्र अध्यन करते हैं। छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। 50 सीटर हॉस्टल एवं कैंटीन बन जाने से छात्रों को कॉलेज कैंपस में ही बेहतर आवास व्यवस्था मिल सकेगी जिससे उनके समय की बचत होगी। इस सत्र में तकनीकी शिक्षा मंत्री से पॉलिटेक्निक कालेज की सीटों में वृद्धि करने एवं जीएसटी ऑपेरशन का डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने बजट मांग भी की गई है। जिससे अधिक से अधिक छात्र प्रोफेशनल कोर्स का लाभ प्राप्त कर सकें।
भूमिपूजन के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, एल्डरमैन अंशुल पांडेय, देव सिन्हा, लोनिवि कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास, एसडीओ चंद्रशेखर ओगरे, उप अभियंता नर्मदा रामटेके सहित कालेज स्टाफ मौजूद रहा।

You cannot copy content of this page