Top News

ओवरलोडिंग पर कलेक्टर सख्त, कहा लोडिंग प्वाइंट पर ही की जाए कार्रवाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने ओवरलोडिंग पर सख्त रवैया दिखाया है। ओवरलोडिंग की जांच करने वाले अधिकारियों से उन्होंने कहा कि इसे नियंत्रित करने का सबसे अहम तरीका यह है कि जिस जगह से लोडिंग होती है वहां निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करें। कलेक्टर ने धान खरीदी की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत धान खरीदी के दौरान न हो, यह अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारी नियमित मानिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि रकबे में त्रुटि के संबंध में किसान आवेदन दे सकते हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। ऐसे आवेदन तीन दिन के भीतर दे दें ताकि सुधार की त्वरित कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में धान खरीदी तेज होगी, ऐसे में बारदाने के इंतजाम, स्टैकिंग के इंतजाम एवं अन्य व्यवस्थाएं पुख्ता कर लें ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न हो और सुचारू रूप से धान खरीदी हो सके।
हितग्राहियों को बीमा योजनाओं का मिले लाभ
कलेक्टर ने कहा कि शासन की बीमा योजनाओं में अनेक हितग्राहियों का बीमा हुआ है। कभी-कभी यूं होता है कि जिनका बीमा होता है उनके परिजन उनकी मृत्यु उपरांत इनका लाभ नहीं उठा पाते। लीड बैंक मैनेजर एवं राजस्व अधिकारी आपसी समन्वय से यह कार्य करें ताकि सभी लोगों को इसका लाभ मिल पाए।
सिटी बस सेवा करें प्रारंभ
कलेक्टर ने भिलाई में सिटी बस आरंभ करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की आशंका को देखते हुए इसे रोका गया था। अब कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सिटी बस की सुविधा पुनः आरंभ करें ताकि भिलाई में नागरिकों को राहत मिल सके।
मनरेगा में अधिकाधिक लोगों को मिले रोजगार
कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा में अधिकाधिक रोजगार सृजन सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पंचायतों में मनरेगा के बड़े कार्य आरंभ कराएं। कोशिश यह हो कि जलसंरक्षण से संबंधित कार्यों को ज्यादा से ज्यादा जगह मिल सके ताकि गांवों में भूमिगत जल का स्तर तेजी से बढ़ सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में उपयोगी कार्य चिन्हांकित कर इसे तत्काल आरंभ करें।
सुपोषण मिशन पर दें ध्यान
जिला कार्यक्रम अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सुपोषण मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में पूरी ऊर्जा लगाएं। इसके लिए वजन त्योहार करा लें। उन्होंने कहा कि सुपोषण बढ़ाने के लिए किसी तरह का नवाचार हो तो इसे भी जरूर करें।