दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नवरात्रि पर दुर्गाजी की प्रतिमा स्थापित करने वाली समितियों के लिए अच्छी खबर है। अब समिति के लोग प्रतिमा के विसर्जन के दौरान डीजे अथवा साउंड सिस्टम का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें संबंधित एसडीएम से विधिवत अनुमति लेनी होगी। कलेक्टर ने पूर्व में जारी गाइड लाइन में संशोधन करते हुए राहत की घोषणा की है। इससे समितियों के साथ साउंड सिस्टम और डीजे के कारोबार से जुड़े लोगों को भी राहत मिलेगी।
कोविड 19 महामारी कोरोना के चलते विगत 8 महीनों से स्वास्थ्य विभाग के एसओपी के कारण कई गतिविधियों पर बंदिश लगाई गई थी। इसी के तहत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लॉक डाउन में राहत के बाद भी नवरात्रि पूजन में डीजे और साउंड सिस्टम में बंदिश को बरकरार रखते हुए पूर्व में निर्देश जारी किए थे। लंबे समय से कोरोबार बंद होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे साउंड सिस्टम से जुड़े व्यापारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी। इसके अलावा व्यापारियों ने आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर व प्रदेश संयोजक दीप सारस्वत भी स्थिति से अवकर कराया था। इस पर प्रदेश अध्यक्ष क्षतिज चंद्राकर ने कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराते हुए राहत की मांग की थी। इस पर कलेक्टर ने राहत संबंधी संशोधित आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक अब एसडीएम से अनुमति के बाद डीजे, धूमाल, साउंड सिस्टम का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा आयोजन स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाने व कोरोना संक्रमण की स्थिति में इलाज की बाध्यता संबंधी नियम को भी शिथिल कर दिया गया है।