दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ठगड़ाबांध के 98 अवैध कब्जाधारियों को बोरसी के पीएम आवास में शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल ने सोमवार को लॉटरी निकालकर आवासों का आवंटन किया। इस दौरान तीन दिव्यांग और चार एकल महिलाओं को भू-तल पर आवास आबंटित किया गया।
आवास आबंटन की लॉटरी के दौरान निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, वित्त प्रभारी दीपक साहू, शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद विजयेन्द्र भारद्वाज, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, कार्यापालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहायक अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता आरके जैन, प्रधानमंत्री आवास के सूडा सिविल इंजीनियर अभिषेक मिश्रा मौजूद थे। महापौर ने बताया कि ठगड़ाबांध सौदर्यीकरण प्रस्तावित है। इसके लिए वाटरबाडी क्षेत्र में रह रहे लोगों को प्रधानमंत्री आवास का आबंटन किया जाना है। इसके अंतर्गत आज पंजीयन राशि जमा करने वाले 98 हितग्राहियों को लॉटरी निकालकर आवास का आबंटन किया गया। उन्होनें बताया इसके पूर्व 88 लोगों को आवास का आबंटन किया गया था।