LOCK DOWN RAIPUR: रायपुर में एक सप्ताह के लिए लगाए गए लॉकडाउन का अपेक्षित असर अभी तक नहीं आया है। लॉकडाउन को अभी आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन विचार कर रहा है, पर प्रशासन पर राजनीतिक और कारोबारियों का भारी दबाव है। सोमवार को दोपहर 12 बजे रायपुर के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे और ज़िला प्रशासन के अफसरों की बैठक में इस पर आखिरी फ़ैसला होगा। सूत्रों की मानें तो प्रशासन और कारोबारियों के बीच में लॉकडाउन को लेकर चर्चा बैठक हुई है, इसमें कारोबारियों ने लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाने की मांग की है। आज रात 12 बजे से लॉकडाउन की अवधि ख़त्म हो रही है।
इस बीच छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक होने के कारण लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग की है। प्रशासन की ओर से 21 सितंबर की रात नौ बजे से 28 सिंतबर तक रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। आज आखिरी दिन है। अभी दूध सुबह-शाम और केवल दवाई मिल पा रही है। बाक़ी सभी तरह की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।