नई दिल्ली। आक्सफोर्ड विवि और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका के संयुक्त प्रयास से विकसित वैक्सीन का ट्रायल फिर से शुरू कर दिया गया है। ब्रिटेन के दवा एवं स्वास्थ्य नियामक प्राधिकरण (एमएचआरए) द्वारा ट्रायल को सुरक्षित बताए जाने के बाद इसे फिर से शुरू करने को हरी झंडी दे दी गई। इसके साथ ही भारत में भी वैक्सीन का ट्रायल फिर से जल्द शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि इस वैक्सीन के ट्रायल में शामिल एक वालंटियर में गंभीर लक्षण पैदा होने पर कुछ दिनों के लिए परीक्षण रोक दिए गए थे।
निजी जांचकर्ताओं ने ट्रायल को सुरक्षित पाया है। इसी निष्कर्ष के आधार पर ट्रायल फिर से शुरू किए जा रहे हैं। एस्ट्राजेनेका ने बताया कि आक्सफोर्ड की वैक्सीन एजेडडी1222 का इंग्लैंड में फिर से ट्रायल शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने बताया कि इस ट्रायल में शामिल लोगों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी चिंता है। हम इस ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ मानकों का पालन कर रहे हैं। कंपनी ने बताया कि हम दुनिया के अन्य देशों के साथ मिलकर काम करेंगे और यह तय करेंगे कि और ट्रायल कब से शुरू किए जाएं। एक मानक समीक्षा प्रक्रिया के बाद इस वैक्सीन के दुनिया भर में चल रहे ट्रायल पर 6 सितंबर को रोक लगा दी गई थी। ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर बायोफार्मास्युटिकल फर्म एस्ट्राजेनेका इस वैक्सीन को तैयार कर रही है। पहले और दूसरे चरण में सफल रहने के बाद इसका तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा था लेकिन एक वालंटियर की तबियत बिगड़ने के चलते इसे रोक दिया गया था। माना जा रहा है कि यदि इसका ट्रायल सही सलामत पूरा हो जाता है तो अगले साल की शुरुआत तक यह बाजार में उपलब्ध होगी।
भारत में भी रोक दिया गया था ट्रायल
भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया गया था। भारत में ट्रायल कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा था कि जब तक एस्ट्राजेनेका ट्रायल दोबारा शुरू नहीं करती तब तक के लिए हमने भी प्रक्रिया रोक दी है। हम डीसीजीआइ के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
बीते बुधवार को दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआइ) वीजी सोमानी ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि दुनिया के बाकी देशों में ट्रायल रुकने के बाद भी कंपनी ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रायल रोका क्यों नहीं है। अब जब ब्रिटेन ने टीके के ट्रायल को हरी झंडी दे दी है। उम्मीद है कि जल्द ही भारत में भी ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।