12 करोड़ की जीएसटी में हेराफेरी : रायपुर का कारोबारी शुभम सिंघल गिरफ्तार, किया बड़ा खुलासा

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राजधानी में एक कारोबारी द्वारा 12 करोड़ रुपये की जीएसटी की हेराफेरी किए जाने का खुलासा हुआ है। इस मामले में जीएसटी की टीम ने कारोबारी शुभम सिंघल को गिरफ्तार किया है। शनिवार को हुई इस गिरफ्तारी के बाद इस मामले में जांच और पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को केंद्रीय जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारियों ने अधिराज सिमेंट के मेग्नेटो दफ्तर में दबिश देकर जांच की थी। इस कंपनी में सिंघल पार्टनर है। इसके बाद शनिवार को कारोबारी सिंघल को गिरफ्तार किया गया। जांच में पाया गया कि फर्जी कंपनियों के द्वारा बोगस बिल के आधार पर लगभग 12.53 करोड़ का गलत इनपुट टैक्स लिया गया है। अन्य दस्तावेज की जांच अब भी जारी है। टीम को अंदेशा है कि टैक्स चोरी की रकम बढ़ सकती है।
जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर श्रवण कुमार बंसल  के अनुसार करीब 12.53 करोड रुपए कारोबारी ने गलत तरीके से क्रेडिट की गई हैं। कारोबारी ने फर्जी बिलों से स्टॉक की खरीदी दिखाई, जबकि सामान ना तो कहीं से  निकला और ना ही कहीं पहुंचा सिर्फ कागजों में ही खरीदारी कर टैक्स की गड़बड़ी की गई। बताया जा रहा है कि शुभम सिंघल ने टैक्स चोरी के रैकेट से जुड़े कुछ फर्म और कारोबारियों के नाम उजागर किए हैं।

You cannot copy content of this page