दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रिसाली नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण काल में नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत संडे लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो दुकानों पर कार्रवाई की गई। निगम अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन में दुकान का संचालन किए जाने पर 2 मांस, मटन दुकानों को सील किया गया। इसके साथ ही अनदेखी करने पर कुछ नागरिकों को उठक बैठक लगवाकर नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। निगम के टीम में शामिल अधिकारियों ने 8600 रुपए की जुर्माना राशि भी वसूल की।
रविवार को अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर गठित टीम ने क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान टीम में शामिल राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, उप अभियंता गोपाल सिन्हा, सहायक परियोजना अधिकारी ओंकार यादव, सहायक राजस्व अधिकारी विनोद शुक्ला समेत भिलाई नगर सिटी कोतावली के डाॅ. चित्रा ने नेवई भाठा, स्टेशन मरोदा, रिसाली मार्केट समेत रूआबांधा मार्केट का निरीक्षण किया। जहां शकील पोल्ट्री व गुड्डू पोल्ट्री सेंटर को खुला पाए जाने पर 15 दिनों के लिए सील किया गया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर अन्य व्यापारियों को कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
व्यापारियों को दी समझाया
निरीक्षण के दौरा लॉकडाउन से मुक्त के मेडिकल, चश्मा दुकान, सेलून व डेयरी संचालकों को मास्क लगाने व फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी गई। वहीं बिना मास्क लगाए बाजार क्षेत्र में घुमने वाले नागरिकों से उठक बैठक कराकर कोरोना वायरस से बचने समझाईश दी।
वसूला 8600 जुर्माना
निगम की टीम ने ऐसे व्यापारी और नागरिकों से जुर्माना वसूल जो बिना मास्क व मुह में कपड़ा बांधे पहंुचे थे। ऐसे लोगों से कुल 8600 अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी।
अवकाश के दिन भी नोडल अधिकारी पहुंचे कार्यालय
रिसाली क्षेत्र में पिछले दो दिनों से घरों में दुषित पानी आने की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत को दूर करने निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ओवर हेड टैंक सफाई का निरीक्षण किया। उन्होनें ओवर हेड टैंक में साफ पानी भरने के बाद ही पेय जल आपूर्ती करने के निर्देश दिए हैं।