दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग की एक ओर लापरवाही उजागर हुई है। निगम के जलगृह विभाग ने शहर के एक क्षेत्र में अमृत मिशन से पानी देने की व्यवस्था प्रारंभ होने से पूर्व ही पुरानी पाइप लाइन की सप्लाई बंद कर दी है। जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लापरवाही का यह मामला निगम के वार्ड क्र. 34 का है। वार्ड के सरस्वती नगर और कंडरापारा क्षेत्र में अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन का विस्तार किया गया है। इस पाइप लाइन से पानी सप्लाई फिलहाल शुरू नहीं हुई है। इसके बावजूद निगम के जलगृह विभाग द्वारा यहां जलापूर्ति के मौजूद पाइप लाइन से सप्लाई बंद दी है। जिससे नागरिकों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
दो माह से परेशान है नागरिक
क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने बताया कि लगभग दो माह से जलापूर्ति बंद है। इस संबंध में जलगृह विभाग में कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। वहीं अमृत मिशन के जिम्मेदारों से संपर्क किए जाने पर उन्हें निगम से संपर्क किए जाने की सलाह दे दी जाती है। लगभग दो माह से इस क्षेत्र के 50 से 60 घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है।