नवदृष्टि फाउंडेशन की पहल पर कोरोना पीड़ित के लिए किया गया प्लाजमा डोनेट

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नवदृष्टि फाउंडेशन की पहल पर आज रायपुर कोरोना पीड़ित मरीज़ के लिए प्लाज्मा डोनेशन किया गया। रायपुर एम एम आई में भर्ती मर्रिज को प्लाज़्मा की आवयश्कता पड़ने पर उनके परिजनों ने नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों से सम्पर्क कर मदद मांगी थी।

जिस पर संस्था के राज आढ़तिया अपने करीबी रिश्तेदार चेतन आढ़तिया जो की पहले कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद ठीक हो चुके हैं, उन्हें ले कर नया रायपुर स्थित बालको मेडिकल सेंटर पहुंचे व प्लाज़्मा डोनेट करवाया। प्लाज़्मा डोनेट कर चेतन आढ़तिया ने नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रति आभार वयक्त करते हुए कहा वह इस स्थिति को झेल चुके हैं व अब लोगों की मदद करने का अवसर मिल रहा है अब मै हर १५ दिन में कोरोना पीड़ितों के लिए प्लाज़्मा डोनेट करूँगा।
शिव ने की देहदान की घोषणा

तमेर पारा निवासी शिव ताम्रकार (६५ वर्ष) ने आज नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से अपने देहदान की घोषणा की है। नवदृष्टि फाउंडेशन  के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, सत्येंद्र राजपूत, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित,  किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू , शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने चेतन आढ़तिया व शिव ताम्रकार को शुभकामनाएं दी।