IAS टीना डाबी के नाम से 10 फर्जी FB अकाउंट, FIR दर्ज

नई दिल्ली: फ़ेसबुक पर बहुत से आईएएस अपना पेज बनाकर दूसरे कैंडिडेट्स को यूपीएससी परीक्षा पास करने के टिप्स देते हैं। कई अपना ब्लॉग चलाते हैं तो कई अलग से किसी संस्थान के लिए लिखते हैं। इस प्रयास का उद्देश्य तो बहुत अच्छा है लेकिन कई बार कुछ शरारती तत्व इसकी आड़ में अपना उल्लू सीधा करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है साल 2015 की टॉपर टीना डाबी के साथ। टीना डाबी के नाम पर बहुत सारे लोगों ने फ़ेसबुक पर फ़र्ज़ी पेज बनाए हैं जिसके माध्यम से वे विभिन्न जानकारियाँ लोगों तक पहुँचा रहे हैं। इनमें से कोई भी पेज टीना डाबी का आधिकारिक पेज नहीं है पर सभी पर टीना कि अलग-अलग तरह की तस्वीरें प्रोफाइल फोटो के रूप में लगी हैं। उन्हें देखकर यह पहचानना काफ़ी मुश्किल है कि यह उनका पेज है या फर्जी. टीना डाबी ने इससे तंग आकर करीब दस फेक आइडीज की शिकायत की है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान में श्रीगंगानगर ज़िला परिषद की सीईओ के रूप में कार्य कर रही हैं।

संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा-2016 की टॉपर रही भारतीय प्रशासनिक सेवा कि अधिकारी टीना डाबी के नाम से कई फ़र्ज़ी फ़ेसबुक आईडी चलाई जा रही है। इसको लेकर डाबी ने श्रीगंगानगर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। डाबी ने उनके नाम से चलाई रही करीब 10 फ़र्ज़ी फ़ेसबुक आईडी चलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बता दे कि टीना डाबी एक यंग आईएएस ऑफिसर हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं। टीना ट्विटर पर पोस्ट करती रहती हैं, साथ ही इंस्टाग्राम पर भी वह एक्टिव रहती हैं। दोनों ही जगह टीना के फॉलोअर्स की अच्छी खासी संख्या है।