कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक, कहा कोरोना नियंत्रण के लिए रिस्पांस टाइम का रखे ख्याल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बुधवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण में रिस्पांस टाइम पर गंभीरता से अमल किया जाए।

बैठक में उन्होंने कहा कि मृत्यु होने की सूचना मिलते ही परिजनों को सूचित करे और अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित प्रोटकॉल के मुताबिक कार्य करें। इसमें थोड़ा भी विलंब नहीं होना चाहिए।
कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत निगरानी करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही टीम पूरा ध्यान रखें। इस संबंध में उनके दिन भर की अपडेट्स से अवगत भी कराते रहें। ताकि मोनोटरिंग का पूरा रिकॉर्ड रख सकें। इससे मरीज को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए या अन्य मेडिकल केअर के लिए निर्णय लेने में आसानी होगी।

कलेक्टर ने निजी अस्पतालों में की जा रही मॉनिटरिंग के संबंध में भी उन्होंने विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रेस्पिरेटरी सिस्टम से जुड़ी हुई तकलीफ वाले मरीजों पर विशेष नजर रखें। साथ ही यह भी देखें कि यहां कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत पीपीई किट वगैरह जरूरी तैयारी की गई है या नहीं।
कलेक्टर ने कहा कि पॉजिटिव चिन्हांकित होते ही शिफ्टिंग का कार्य बिना विलंब सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। इस प्रक्रिया में रिस्पांस टाइम का ध्यान रखें। इस दौरान प्राइमरी कांटेक्ट की ट्रेसिंग पर भी विशेष ध्यान दें। इस संबंध में पूर्व में किये गए प्रशिक्षण में विस्तार से जानकारी दी गई है इसके मुताबिक ही पूरा फोकस करते हुए कार्य करें।