Jharkhand। पश्चिमी सिंहभूम के डंगोअपोसी में भारी बारिश के बाद पानी भर गया। घुटनों तक पानी भरे रहने से लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार तेज बारिश में मुख्य सब्जी बाज़ार भी डूब गया, जिस कारण यहाँ दुकानें नहीं लग पाई। तेज बारिश से डंगोअपोसी का मुख्य ड्रेन ओवरफ्लो हो गया, जिससे पोस्ट ऑफिस के पीछे का लगभग आधा हिस्सा डूब गया। वहीं, सारंडा कॉलोनी के सामने भी जलजमाव की स्थिति बनी रही।
पलामू के हरिहरगंज में प्रखंड क्षेत्र में तेज बारिश की वज़ह से ढकचा गाँव निवासी भूलेटन पासवान का खपरैल कच्चा मकान गिर गया। साथ ही घर में रखा समान भी बर्बाद हो गया। घर गिर जाने के बाद बरसात के मौसम में पीड़ित परिवार को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लातेहार के मनिका में तेज बारिश के कारण दर्जनों कच्चे घर गिर गए। ग्रामीणों ने ज़िला प्रशासन से पीड़ित परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। मनिका-डोंकी मार्ग के स्थित बारियातू गाव में पुलिया के ऊपर से पानी बहने से आवागमन ठप है।
वहीं, पलामू के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत रामगढ़, उल्डण्डा, सरजा आने वाली सड़क के सरजा के टेमरदहा नदी पर बनी पुलिया से तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है। इस कारण लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। इधर, कुछ ग्रामीणों ने पुलिया से बाइक को पार कराने के लिए 50-50 रुपए तक वसूला।