परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बड़े भाई का इंतकाल, पिछले सप्ताह हुए थे कोरोना संक्रमित

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ सरकार के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बड़े भाई का इंतकाल हो गया है। मोहम्मद अकबर के बड़े भाई मोहम्मद अख्तर पिछ्ले हफ्ते कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी में बताया गया है कि शुक्रवार 21 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां आज सुबह उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।