दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में प्रभावी लॉकडाउन के खिलाफ अब व्यवसायी लामबंद हो गए है। दुर्ग-भिलाई के व्यवसाइयों ने मंगलवार को कांफ्रेडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अगुवाई में बैठक कर 7 अगस्त से दुकान खोलने का निर्णय किया। व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण से निपटने लॉकडाउन के निर्णय को गलत ठहराते हुए कहा कि केवल 3-4 घंटे दुकान खोलने की अनुमति से बाजारों में ज्यादा भीड़ लगती है। जिससे कोरोना संक्रमण बढऩे का ज्यादा खतरा रहता है। इसके बजाय व्यवसाईयों को दिनभर दुकान खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। जिससे बाजारों में एक साथ भीड़ नही जुटेगी और व्यवसाय भी प्रभावित नहीं होगा।
बैठक के बाद व्यापारियों ने कहा कि इस दिशा में शासन- प्रशासन जल्द उचित निर्णय लेना चाहिए, नहीं तो व्यवसायी 7 अगस्त से दिनभर अपनी दुकानें खोलने बाध्य होगें। अगर इस दौरान शासन- प्रशासन द्वारा व्यवसाइयों पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया तो इसका व्यवसायी एकजुट होकर जवाब दिया जाएगा। व्यवसाईयों ने बैठक में निर्णय लिया है कि वे सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक दुकानें खोली जाएगी और इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग, मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग के अलावा शासन-प्रशासन के अन्य दिशानिर्देशों का पालन भी किया जाएगा। बैठक में कैट अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडज़ात्या, प्रदेश प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी, मीडिया प्रभारी संजय चौबे, अनिल बल्लेवार, सुनील जैन, राजेश नहाटा, अमर कोटवानी, कमलेश जसवानी, विक्रम अग्रवाल, गौतम जैन, नरेश कुकरेजा, श्याम खेतानी, अनिल गणेशानी, संजय बाफना मौजूद थे।