दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉकडाउन का उल्लंघन कर 52 परियों का शौक करते 10 जुआरियों को पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्त में लिया गया है। जुआरियों के कब्जें और फड से 1 लाख 13 हजार रुपए की नगदी जब्त की गई है। इस मामले को एसपी प्रशांत ठाकुर ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है। वहीं क्षेत्र की पुलिस पैट्रोलिंग टीम के जवानों को लाइन अटैच कर दिया गया है।
मामला नंदनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहिवारा का है। यहां की दीना बाड़ी में बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने की सूचना सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला को मिली थी। सूचना के आधार पर सीएसपी शुक्ला के नेतृत्व में दबिश दी गई। जहां कुल 10 व्यक्ति हार जीत का दाव लगाते हुए ताश पत्ती का खेल खेल रहे थे। उनके पास से कुल 113000 रुपये बरामद किए गए। इस मामले में आरोपियों के 11 मोबाइल एवं 9 मोटरसाइकिल जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपी अहिवारा एवं आसपास के रहने वाले हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए कृष्ण कुमार साहू ,सुरेश सिंह राजपूत, अशोक साहू, विजय जैन, मालिक साहू, प्रदीप सिंह, स्टालिन, मोहम्मद क्रीम, नीतू बाफना सभी निवासी अहिवारा और कृष्ण नायक ग्राम बलूदा का निवासी है।
टीआई को एसपी ने थामाया नोटिस
दुर्ग पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई को संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी नंदनी को नोटिस जारी किया गया है। वहीं पेट्रोलिंग टीम में चलने वाले जवानों को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि दुर्ग पुलिस के तरफ से अवैध कार्य करने वालों पर लगातार ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी। दबिश की इस कार्रवाई में एएसआई बहादुर, हेड कांस्टेबल वानखेड़े, कांस्टेबल संतोष, प्रदीप जावेद, फारुख आदि की विशेष भूमिका रही।