दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ग्रामीण अंचल में इस बार रक्षा बंधन के त्यौहार में बिहान की दीदियां बहनों के लिए झुमके कंगन और भाइयों के लिए राखियाँ बना रही हैं। बिहान योजना के तहत महिलाओं को चूड़ी, झुमके और अन्य आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ राखी निर्माण का प्रशिक्षण मिला। गांव गांव में किशोरी बालिकाओं ने भी इसमें हिस्सा लिया और राखियाँ बना रही हैं। जिले की तीनों जनपद पंचायतों में महिलाओं द्वारा राखियाँ बनाई जा रही हैं। जनपद पंचायत द्वारा कच्चा माल क्रय करने राशि भी उपलब्ध कराई गई है। महिलाओं को उम्मीद है कि ग्रामीण अंचल में उनकी राखियों और आर्टिफिसियल ज्वेलरी को पसंद किया जाएगा। इनके प्रोडक्ट अच्छी गुणवत्ता और कम दाम में उपलब्ध हैं।